अब भी भरोसे में कांग्रेस, शोभा ओझा बोलीं- विधानसभा में बहुमत करेंगे साबित

मध्य प्रदेश में जाने माने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ा दिया है. अब बुधवार को वे बीजेपी में शामिल होंगे. सिंधिया के कांग्रेस से बगावत के बाद उनके खेमें के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई. ऐसे में उन विधायकों के साथ बीजेपी राज्य में वापसी की तैयारी कर रही है.


हालांकि, कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद भी पार्टी का कहना है कि इसका सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है कि निर्दलीय सहित सभी कांग्रेस विधायक साथ हैं. हमारे पास नंबर है. सरकार को कोई खतरा नहीं.


'सरकार को खतरा नहीं'


इस्तीफा दे चुके विधायकों को लेकर उन्होंने कहा, विधायकों गुमराह कर इकठ्ठा किया गया. उनसे कहा गया था कि सिंधिया राज्यसभी सीट की मांग कर रहे हैं, इसलिए साथ आने की जरूरत है. लेकिन अब ज्योतिरादित्या सिंधिया की बीजेपी से बातचीत शुरू हुई तो ये विधायक गुस्से में हैं, वे सभी मुख्यमंत्री से संपर्क में हैं. सरकार को कोई खतरा नहीं, हम विधानसभा में गिनती साबित करेंगे.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भी कहा कि कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बहुमत का दावा किया है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, हमारे पास बहुमत है. उन्होंने कहा कि विधायकों को कैद किया गया है.



 


हालांकि, कांग्रेस विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार शाम बैठक हुई, तो कांग्रेस के सिर्फ 88 विधायक पहुंचे. जबकि 26 विधायक गैरहाजिर रहे, जिसमें 22 विधायकों ने इस्तीफा दे चुके हैं. इस तरह कांग्रेस के चार और विधायक मीटिंग से गायब रहे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कुल 92 विधायक पहुंचे, जिनमें 4 निर्दलीय थे.


ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, आज जाएंगे बीजेपी के साथ


ये भी पढ़ें- MP में इन 22 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, भाजपा ने स्पीकर को सौंपे इस्तीफे